SabrangIndia
यूपी में हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने के तहत अब एक और फैसले को लागू करने की तैयारी कर ली गई है। रेलवे के बड़े ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर मशहूर मुगलसराय स्टेशन का नाम संघ के विचार पुरुष माने जाने वाले नेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाना है। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने रेल और गृह मंत्रालय को अपनी सिफारिशें भेजने का फैसला किया है।
[. . .]
https://hindi.sabrangindia.in/article/renaming-of-mughal-sarai-by-yogi-govt