|

April 10, 2017

NDTV Hindi: गौरक्षा, इतिहास और कुछ अनसुनी कहानियां..

प्राइम टाइम : गौरक्षा, इतिहास और कुछ अनसुनी कहानियां...
PUBLISHED ON: April 7, 2017 | Duration: 41 min, 14 sec
गौ रक्षा के नाम पर हिंसा, राजनीति के अलावा इन्हीं मुद्दों के संदर्भ में बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जिन्हें हम जानें तो उनकी मदद से राजनीतिक मसले को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. गौ रक्षा को लेकर टीवी और अखबारों पर चलने वाली बहसें हर घटना के बाद उन्हीं सारे दावों के साथ हाज़िर हो जाती हैं. जैसे बहुत से लोग इसी बात से हैरत में थे कि पहलू ख़ान गो पालक थे, रमज़ान में दूध के कारोबार के लिए गाय खरीदी थी. हमारे सहयोगी हर्षा ने एक रिपोर्ट भेजी है मारवाड़ मुस्लिम आदर्श गौशाला की. जोधपुर के बाड़मेर रोड पर बुजवाड़ गांव में ये गौशाला है. 2004 से चल रही इस गौशाला को मौलाना आज़ाद स्कूल के संचालक चलाते हैं