[उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जाएंगे। लेकिन उनके यहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण किया गया। इसके लिए वैदिक आचार्य रामअनुज त्रिपाठी की अगुवाई में पांच सदस्यीय दल गोरखपुर से रविवार रात लखनऊ पहुंच गया था।]
https://hindi.sabrangindia.in/ article/shuddhikaran-of-uttar- pradesh-cm-house
https://hindi.sabrangindia.in/