राजद्रोह के सड़े कानून और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर नागरिकों की एक खुली सभा गांधी शांति प्रतिष्ठान
(दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, तिलक पुल/आइटीओ के पास) में
2 मार्च को शाम 5.15 बजे आहूत है।
न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर (पूर्व मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय),
न्यायमूर्ति एपी शाह (पूर्व मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय और 20वें
विधि आयोग के अध्यक्ष) बोलेंगे, साथ ही समयांतर-संपादक पंकज बिष्ट और
जेएनयू-प्रोफेसर निवेदिता मेनन भी।
मंगलवार को दिल्ली और दिल्ली के करीब मौजूद जागरूक नागरिकों को यथासंभव इस सभा में शरीक होना चाहिए।