|

March 29, 2014

India poster of FeKu Chalisa

हे फेंकू अज्ञान के सागर = आधे जल से छलके गागर ||
साथ दिया जिसने पछताया = आडवानी का नाम मिटाया ||
देश के काम नहीं तुम आते = ब्लोअर से तुम लहर चलाते ||
इंटरव्यू तुम छोड़ के भागे = पीछे करण फेंकू जी आगे ||
काला धन बाबा ने मंगाया = तब येद्दी को गले लगाया ||
तुम्हरे भक्त धर्म कर्म भूले = हर हर मोदी कह कर झूले ||
झूठ कपट तुम्हरे है संगी = तुम ही संघी तुम बजरंगी ||
केदारनाथ में परलय आये = तब केवल गुजराती बचाए ||
देश तुम्हे अच्छे से जाने = मंत्री तुम्हरे बाबा काने ||
माल दिया अम्बानी साथी = जनता कूट रही है छाती ||
प्रान्त तुम्हारे दारु बंदी = इस धंधे में कबहू न मंदी ||
नाही तुमसा – कोई समीना = कौड़ी भाव लुटा दी ज़मीना ||
नैनो की तुम फेक्ट्री जोड़ा = टाटा से तुम लिया करोड़ा ||
तुम दुनियाँ में सबसे नंगा = बहा रहे हो चाय की गंगा ||
फ़ेकू को जो भी नर ध्याता = तीन लोक में मूर्ख कहाता ||
इसको वोट न कभी दीजौ समझ परख के निर्णय लीजौ .

(found on FB, by unknown author)